नाबालिग से अनाचार करने वाला आरोपी लोन रिकवरी एजेंट गिरफ्तार...
● सीपत बिलासपुर में छिपा था आरोपी, छाल पुलिस भेजी रिमांड पर….
रायगढ़ :-- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को छाल पुलिस द्वारा सीपत बिलासपुर से गिरफ्तार कर आज थाना लाया गया है, आरोपी नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया फिर रायगढ़ से फरार होकर सीपत में जाकर छिपा था जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

दिनांक 24.12.2021 को बालिका अपने परिजनों के साथ थाना छाल लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई और बताई कि इसकी मां एस.बी.सी.एल. बैंक खरसिया से किस्तों पर लोन ली थी । बैंक एजेंट दिब्य कुमार राज पिछले 2 साल से किस्तों की वसूली से घर आता जाता था, 4 महीने पहले दिब्य कुमार राज शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ खरसिया के मदनपुर ले गया, जहां किराए के घर में 02 माह तक पत्नी की तरह रखा था, शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद अपने घर जाओ कहकर छोड़कर भाग गया और अब कोई रिश्ता नहीं रखूंगा कहने लगा । बालिका के आवेदन पत्र पर आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366, 376 IPC 4, 6 Pocso Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज आरोपी की पतासाजी के लिये अपने सूत्रों से जानकारी जुटाये जिसके सीपत बिलासपुर में होने की जानकारी होने पर पुलिस टीम सीपत बिलासपुर रवाना होकर आरोपी दिब्य कुमार राज पिता सहदेव सिंह राज उम्र 23 साल निवासी खोंधरा पोस्ट जेवरा थाना सीपत जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे रिमांड पर भेजा गया है ।