बालकों रिटायर 80 वर्षीय एम.एम.घोष का निधन... बालकों में माकपा और सीटू के थे संस्थापक सदस्य...
कोरबा/बालकों :-- बालको में सीटू के संस्थापक सदस्य और माकपा के वरिष्ठ सदस्य कामरेड एम एम घोष का 80 वर्ष के उम्र में अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।

माकपा जिला समिति सदस्य कामरेड एस एन बेनर्जी ने बताया कि कामरेड एम एम घोष पहले एस ई सी एल में कर्मचारी थे जहाँ मजदूरों की समस्या को लेकर लगातार संघर्षरत थे कोयला खदान में काम छोड़कर वह बालको प्लांट में वेल्डर के पद पर कार्य करने लगे वह शुरू से ही मजदूरों की समस्या को लेकर प्लांट में मुखरता से अपनी आवाज को बुलंद करते रहे कामरेड घोष सीटू के संस्थापक सदस्य और माकपा के बालको ब्रांच के सदस्य थे वह आजीवन मजदूर वर्ग के लिए कार्य करते रहे और एक सच्चे कम्युनिस्ट कार्यकर्ता की तरह काफी सादा जीवन व्यतीत करते थे वह काफी समय से बीमार थे अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया कामरेड घोष का निधन संगठन और उनके परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी पूर्ति सम्भव नहीं है। उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति दे। माकपा जिला समिति ने कामरेड घोष को श्रदांजलि अर्पित कर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।