सटोरियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही से सटोरियों में मचा हड़कंप....

» सटोरियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही से सटोरियों में मचा हड़कंप- अलग अलग तीन मामलों मे 03 सटोरियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही नाम आरोपी 01. मोह. ईशाक कुरैशी पिता स्माईल कुरैशी निवासी पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)02.जगदीश साहू पिता टीकम साहू उम्र 53 वर्ष निवासी सीतामणी शनि मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)

03.राजेन्द्र दास पिता समेदास उम्र 28 वर्ष निवासी सीतामणी थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.) जप्ती रकम कुल 73,400/- एवं सटटा पट्टी पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिला में अवैध जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। विगत कुछ दिनो से मुखबीर से सूचना मिल रहा था कि थाना कोतवाली के अलग अलग क्षेत्रो में रूपये पैसो का दांव लगाकर सटटा पटटी लिखकर सटटा खिला रहे हैं कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशन पर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही किया गया कुल सटटा के 03 प्रकरण मे 03 आरोपीयो से कुल 73,400 रूपये एवं सटटा पट्टी जप्त कर कार्यवाही की गई है ।