कोरबा जिले का विश्वसनीय अस्पताल बन रहा गीता देवी मेमोरियल मल्टीस्पेशलिस्टी जिले में स्वास्थ्य सुविधा के मामले में कोसाबाडी स्थित गीता देवी मेमोरियल अस्पताल किसी परिचय का मोहताज नहीं है ...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़
कोरबा :- कोरबा जिले का विश्वसनीय अस्पताल बन रहा, गीता देवी मेमोरियल मल्टीस्पेशलिस्टी जिले में स्वास्थ्य सुविधा के मामले में कोसाबाडी स्थित गीता देवी मेमोरियल अस्पताल किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं । यहाँ न्यूनतम दर पर उत्तम ईलाज कि सुविधा अस्पताल के द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं, साथ ही यहाँ जटिल से जटिल बिमारियों का सफलता पूर्वक इलाज विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा किया जाता हैं, चिकित्सकडॉ.बृजलाल कवाची एवं डॉ.निकिता श्रीवास्तव के द्वारा शल्य एवं स्त्री रोग का सटीक और प्रभावी ईलाज किया जाता हैं,अब तक हजारो मरीजो ने यहाँ कि चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठाया हैं,

इस चिकित्सालय को लेकर मरीजो व उनके परिजनों में काफी संतुष्टी हैं, आम तौर पर यह देखा जाता हैं, कि निजी चिकित्सालयों में फीस की राशी को लेकर मरीजो व उनके परिजनों में डर का माहौल बना रहता है, लेकिन गीता देवी मेमोरियल चिकित्सालय द्वारा गरीब परिवारों को पर्याप्त सुविधा उनकी आर्थिक परिस्थियों को देखते हुए दी जाती हैं, अस्पताल संचालिका डॉ.संध्या कश्यप ने बताया कि हमारे यहाँ चिकित्सकीय मरीज व निशक्त मरीजो के प्रति विशेष संवेदना बरती जाती हैं, तथा उनका उपचार शासन कि योजना के अनुसार ही किया जाता हैं, यहां प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक जनरल मेडिसिन के डॉ की ओ.पी.डी. सुविधा के साथ आई.सी.यू. , आधुनिक ओपीटी पैथोलॉजी, जनरल वार्ड एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवा, एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। यहां डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता सहायता एवं आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज की सुविधा है,
