शहीद बिपिन रावत को राजघराने की ओर से श्रध्दांजली अर्पित की...
छुरीकला:- शहीद सी.डी.एस. बिपिन रावत को छुरीकला राजघराने की ओर से श्रद्धांजली अर्पित की गई।

छुरी राजघराने के कुंवर जयवर्धन सिंह ने बताया कि सेनाध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने सदैव देशहित को सबसे आगे रखकर कार्य करते थे। रिश्ते में बिपिन रावत मौसाजी एवं श्रीमती मधुलिका रावत मौसी जी थे। दो माह पहले ही उनसे मिलकर आया था। जब भी परिवारिक कार्यक्रम आयोजित होते थे उस वक्त हमारी मुलाकात हो जाती थी।

इस मौके पर कुंवर साहब जयवर्धन सिंह, अशोक देवांगन सहित छुरीकला के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।