अपनी सास की हत्या कर लाश को नदी किनारे दफनाकर फरार हुआ आरोपी जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार...
आरोपी द्वारा सास के घर से लुटे गये जेवर बरामद किये गये थाना बिर्रा के अपराध कमांक 66/2021 धारा 302,201,394,397,398 भादवि में दिनांक 17.06.2021 के रात में मुख्य आरोपी दमाद रामनारायण कुम्हार पिता बिसाहू कुम्हार उम्र 31 वर्ष सा. ग्राम नगारीडीह थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा ने अपने साथी कमलेश कुमार केवंट के साथ मिलकर मोटरसायकल से थाना कसडोल गये और दोनो सुखमति कुम्हार के घर पीछे से अन्दर जाकर सुखमती कुम्हार को टंगीया से मारकर अधमरा कर दिये एवं घर में रखे अलमारी से पैसा जेवर को निकाल कर सुखमती कुम्हार को मो.सा. के बीच में बैठा कर थाना बिर्रा के ग्राम सिलादेही हसदेव नदी के पास लाकर गाड दिये ।

मृतिका का शव दिनांक 26.06.21 को ग्रामीणो द्वारा देखने पर थाना बिर्रा मे मर्ग अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले में साथी आरोपी कमलेश कुमार केवंट को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। मुख्य आरोपी रामनारायण कुम्हार घटना दिनांक से फरार था जिसकी विगत 06 माह से लगातार पतासाजी की जा रही थी । आरोपी का जम्मू-कश्मीर के रामगढ थाना क्षेत्र में पता चलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त अधीक्षक महोदय संजय महादेवा (रा.पु.से.)एवं अनुविभागी
पुलिस अधिकारी चन्द्रपुर/डभरा बी.एस. खुण्टिया के दिशा निर्देश पर आरोपी के पतासाजी हेतु थाना से टीम तैयार कर जम्मुकश्मीर भेजा गया जो जम्मू-कश्मीर पहुच कर आरोपी का पतासाजी किया गया आरोपी के मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तर कर थाना बिर्रा में पुछताछ के दौरान अपने साथी कमलेश केवंट के साथ मिलकर सास सुखमती कुम्हार को मारना स्वीकार किया एवं घर से पैसा व
जेवर निकाल कर ले जाना बताया आरोपी रामनारायण कुम्हार के निशानदेही पर आरोपी के खेत के मेड से घटना कारित करने में प्रयुक्त टांगी एवं सोने चांदी के जेवर जुमला 130000 रूप्ये को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विगत 06 माह से फरार आरोपी रामनारायण कुम्हार को गिरफ्तर करने में थाना बिर्रा के थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक मो. तारिक हरीश, सउनि आर.एस. मरावी, प्रआर.योगेश बंजारे, आर. पदुम कश्यप, आरक्षक भुपेन्द्र कवर, राजेश कौशिक, दिनेश रात्रे राकेश हरवंश, जयप्रकाश उराव एवं समस्त थाना बिर्रा स्टाफ का विशेष योगदान रहा।