एनटीपीसी परिवार की ओर से नगर के विकास, अमनचैन एवं आमजन की सुख समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की...
कोरबा 17 सितम्बर 2021 - एनटीपीसी कर्मचारियों द्वारा कोरबा नगर के सर्वांगीण विकास अमनचैन व आमनागरिकों की सुख समृद्धि एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा से इसके लिए आशीर्वाद मांगा।
देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के परम पावन अवसर पर आज एनटीपीसी एवं कालोनी में कई स्थानों में देवशिल्पी की पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया था। कोरोना संकट को देखते हुए कोविड-19 का प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा अर्चना की गई। एनटीपीसी प्रबंधक ने नगर के सर्वांगीण विकास व आमजन की सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए देवशिल्पी से आशीर्वाद मांगा इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारी एवं अनेकों कर्मचारीगण उपस्थित थे।