05 करोड़ के चिटफंड के फरार आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार...
05 करोड के चिटफंड के फरार आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार प्रार्थी गनपथ लाल टंडन निवासी बेलादुला थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा छ.ग. ने अपने 08 अन्य निवेशको के साथ थाना चांपा में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि युनाटेड रियल बिल्ड लिमिटेड चिटफंड कंपनी के सी एम डी मदन मोहन भार्गव, रियल मैनेजर संजय सिंह,डायरेक्टर मुकेश पाल, एम डी राकेश सिंह, रामसेवक जाहिर खान, अमित घोस सभी निवासी इमली बाड़ा सिकन्दर कैम्प लस्कर ने क्षेत्रिय आरोपी राम सुख कश्यप निवासी कमरीद के साथ मिलकर वर्ष 2013 से चांपा में उपरोक्त कंपनी का कार्यालय खोलकर आम जनता को छः वर्ष में रकम दोगुना देने का लालच देकर लगभग पांच करोड़ कंपनी के जमा कराकर करीब 08-09 माह पूर्व कार्यालय को अचानक बंद कर सभी लोग का रकम गबन कर भाग गये है।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 172/2016 धारा 420, 409, 34 भादवि, 3, 4, 5, 6 प्राईज एवं मनी सरकुलेशन एक्ट 1978 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना के प्रकरण में दिनांक 22.10.2016 को धारा 06,10 छ.ग. के निक्षेपको के हितोज्ञका संरक्षण अधिनियम जोड़ी गई है। प्रकरण के फरार आरोपी राकेश सिंह सोलंकी पिता श्री धीरज सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन शंकर कॉलोनी सिकन्दर कैम्प लस्कर ग्वालियर थाना गिरवई जिला ग्वालियर (म.प्र.)की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चापा, श्रीमती पद्मश्री तंवर (रा.पु.से.) को निर्देश दिया गया था जिस पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चीपा के द्वारा थाना चापा के उनि बद्री प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी एवं आरक्षक दीपक राठौर को ग्वालियर रवानाक्षकिया गया था जो आरोपी राकेश सोलंकी के गृहग्राम मेहगांव (ग्वालियर) से आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिस रिमांड पर लेकर थाना चांपा वापस आये जो आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार उनि बद्री प्रसाद तिवारी, प्रधानज्ञआरक्षक राकेश तिवारी, आर. दीपक राठौर, थाना चांपा एवं सायबर सेल जांजगीर के आरक्षक विवेक सिंह,चिरंजीव कमलेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।