युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भरत मिश्रा के नेतृत्व मे एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक को स्थानीय बेरोजगार श्रमिक पुत्रों एवम् भूविस्थापितो को निजी संस्थानों में रोजगार प्रदान करने ज्ञापन सौंपा गया...
कोरबा :- एस.ई.सी.एल.श्रमिक पुत्रों एवं स्थानीय बेरोजगारों को आउट सोर्सिंग कार्य में संलग्न कंपनियों में कार्य देने की मांग किया एसईसीएल में वर्षो से खुली भर्ती नहीं हो रही है जिसके कारण एसईसीएल में कार्यरत श्रमिक पुत्रों एवं स्थानीय बेरोजगारों के सामने रोजगार की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है । एसईसीएल गेवरा/दीपका में आउटसोर्सिंग के कार्य में अनेक कंपनियां कार्य कर रही है । श्रमिक पुत्रों एवं स्थानीय बेरोजगारों को कार्य नहीं दिया जा रहा है ।

साथ ही वेतन एवं अन्य सुविधाओं के मामले में शासकीय नियमों की उपेक्षा कर मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है । जिसके कारण श्रमिक पुत्रों, स्थानीय बेरोजगारों एवं भू-विस्थापितों के बीच इन निजी कंपनियों की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त है । एसईसीएल द्वारा भी इन बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार प्रदान करने को लेकर कोई ध्यान नहीं है। आपके अधिनस्थ कार्य करने वाने निजी कंपनियों को तत्काल निर्देश देकर श्रमिक पुत्रों, स्थानीय बेरोजगारों एवं भू-विस्थापितों को 100 प्रतिशत रोजगार प्रदान न कराने पर युवा कांग्रेस द्वारा निजी कंपनियों के विरुद्ध काम रोको आंदोलन प्रारंभ किया जायेगा जिसके कारण एसईसीएल को होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी निजी कंपनियों सहित स्वयं आप की होगी। इस संबंध में एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा कर अवगत कराया। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कोरबा भरत मिश्रा के नेतृत्व तारकेश्वर मिश्रा, नवनीत तिवारी, अफजल अली,बालेन्द्र सिंह, नोबिता साहू, रोशन निर्मलकर शामिल हुए।
