20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार...
20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफतार पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) द्वारा पूर्व में जुआ शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर उक्त संदर्भ में दिनांक 08.12.2021 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रायपुरा भाठापारा का सागर कुर्रे रायपुरा नहर पुल के पास किनारे अपने कब्जे में अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का तलास कर रहा है कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ के मुखबीर वे
बताये स्थान रायपुरा नहर पुल के पास किनारे गया वहां पर एक व्यक्ति दो प्लास्टिक बोरी के अंदर 10 - 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में कच्ची महुआ शराब रखे मिला जिसे उसकक्षनाम पता पूछा गया तो अपना नाम सागर कुर्रे पिता ईतवारी कुर्रे उम्र 23 वर्ष सा रायपुरक्षभाठापारा थाना बाराद्वार का रहने वाला बताया

आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे दो अलग अलग दस दस लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरिकेन में करीब 20 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब को पेश किया। जो मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहो वे समक्ष मौके पर जप्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफताः कर अपराध क्र 366/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा (रा.पु.से.), अनुविभागीर अधिकारी पुलिस चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर (रा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव, प्रआर 17 परमानंद घृतलहरे, प्रआर 339 लक्ष्मीनारायण कवंर आरक्षक 457 सतीश यादव, आर 710 नामदेव लहरे, आरक्षक 203 कृष्णा सिदार, आरक्षक 426 अश्वनी राठौर, आर 567 बुदेश्वर पटेल, मआर 760 हेमलता राठौर, एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा। इसी तरह की कार्यवाही लगातार आगे जारी रहेगी ताकि अवैध शराब पर अंकुर लग सके।