कोरबा :- थाना बालकों के अंतर्गत चौकी रजगामार का कायाकल्प बदला पूर्व चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने अपनी कल्पना को साकार करने का बीडा़ उठाया और चौकी को एक नई रुप में ढाला नए रंग-रोगन कर सभी कमरों में अंडरग्राउंड वायरिंग कर सुन्दर रूप में विकसित कर दिया गया
साथ ही पुराने जप्त किए मोटरसाइकिल व वाहन को एक किनारे में कतार में लगकर चौकी परिसर के कचड़ा ओर जंगल झाड़ी को साफ करवाया गया। चौकी को रिपेयरिंग कर पेन्ट किया गया चबूतरे का निर्माण,फर्श का निर्माण किया गया।
अब चौकी के सुन्दरता देखने योग है। पूर्व चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी का कहना है कि जो अपना कार्यस्थल है वह एक मंदिर जैसा होता है उसे स्वच्छ और साफ-सुथरा रखना हमारी जवाबदारी है।इसी विचार को रखतें हुए चौकी को मंदिर के समान बनाने की एक छोटी सी कोशिश की है