ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट गाली-गलौच करने वाले आरोपी गिरफ्तार...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़
ड्युटी में तैनात पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट गाली गलौच करने वाले आरोपी गिरफ्तार दिनांक 15.09.2021 को बाढ-राहत-बचाव अभियान के तहत थाना शिवरीनारायण में पदस्थ सउनि रामेश्वर यादव आर0 848 रज्जू टडंन, आर0 650 श्रीकांत सिंह शिंवरीनारायण में महानदी पुल पास नदी का जल स्तर पुल के उपर आ जाने से जान माल की सुरक्षा के दृष्टिगत ड्युटी में तैनात थे ड्युटी दौरान रात्रि करीब 09:30 बजे शिवरीनारायण निवासी प्रतीक शुक्ला, सचिन मिश्रा एवं ग्राम तुष्मा का पप्पु उर्फ शिवशंकर बरेठ आये और ड्युटी मे तैनात सउनि रामेश्वर यादव को शराब के नशे में तुम साले घूस लेते हो घूसखोर हो कहते हुये मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिये तथा हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे

जिसकी सूचना थाना स्टाप को मिलने पर मौके पहुंचकर देखे कि तीनों व्यक्तियों के द्वारा उक्त पुलिस अधिकारी के साथ झुमा झटकी एवं गाली गलौज कर रहे थे उनको मौके पर समझाइस देकर ड्युटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी वापस थाना आ. रहे थे तो उक्त तीनों व्यक्ति पुलिस के पीछे पीछे थाना आकर भी थाने परिसर में वाद विवाद करते हुये गाली गलौच किये । थाना परिसर में गहमा गहमी माहौल का फायदा उठाते हुए प्रतीक शुक्ला और सचिन मिश्रा थाना परिसर से भाग गये एवं तीसरे व्यक्ति पप्पु उर्फ शिवशंकर बरेठ ग्राम तुष्मा को पकडकर प्रार्थीक्षसउनि रामेश्वर यादव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 363/21 धारा 186, 294, 506, 332, 353, 34भादवि कायम कर आरोपी को हिरासत में लिया गया तथा घटना के संबंध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर-चांपा श्री विवके शुक्ला (भापुसे), श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा (रापुंसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री निकोलस खलखो को अवगत कराने पर उनके द्वारा शीघ्र ही दो अन्य फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही है। प्रकरण में आरोपी पप्पु उर्फ शिवशंकर बरेठ पिता- राधेश्याम बरेठ उम्र 32 वर्ष सा0 कांसा थाना डभरा हा०मु० देशी शराब दुकान तुष्मा को आज दिनांक 16.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।.
