चौकी मोंरगा क्षेत्र में लगाया गया चलित थाना...

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम खाकी के रंग ग्रामीणों के संग के अंतर्गत सभी थाना चौकी प्रभारियों को चलित थाना के माध्यम से गाँव मे जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनने एवम मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं ।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मोरगा द्वारा ग्राम गिद्धमुड़ी मे चलित थाना का आयोजन किया गया ,जहां गांव के ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए । उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध, ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी दिया गया, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करना, वाहन के कागजात रखने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने का समझाइश दिया गया, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध के बारे में चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया ।