त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को चौकी हरदीबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया...

त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक स्कूली छात्रा से छेडछाड करने वाले आरोपी शिक्षक को चौकी हरदीबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया दिनांक 25.11.2021 को हरदीबाजार शासकीय हायर सेकन्ड्री स्कूल की नाबालिक छात्रा द्वारा स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक महेन्द्र कुमार कश्यप ग्राम भिलाईबाजार, चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा छ.ग. के द्वारा अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने की लिखित शिकायत देने पर अपराध क्रमांक 562/2021 धारा 354 भादवि., 8, 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई सूचना पर भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा,अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, लितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्शन में उप थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह
बैस के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल विवेचना कार्यवाही किया गया विवेचना पर आरोपी शिक्षक महेन्द्र कुमार कश्यप ग्राम भिलाईबाजार, चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा के उपर अपराध धारा घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 26.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।