एसीबी कंपनी के मालिक के घर चोरी कर फरार आरोपी चण्डीगढ़ से गिरफ्तार...
एसीबी कंपनी के मालिक के घर चोरी कर फरार आरोपी चण्डीगढ से गिरफतार....नाम आरोपी :- पदम साउंद पिता दलबहादुर उम 23 साल निवासी ग्राम लालपुर जिला कैलाली( नेपाल)... 03 अन्य फरार आरोपी का पता तलाश जारी...
प्रार्थी विपन मलिक के द्वारा दिनांक 13/11/2021 को थाना दीपका मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम बतारी एसीबी कंपनी के मालीक श्री वीर सिंह सन्धु के घर के पीछे से घर के अंदर प्रवेश कर दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा कमरे के दराज को तोड़कर सोना हीरा से बना हुआ आभूषण कुछ नगदी रकम एवं कमरे मे रखा 01 लॉकर चोरी कर ले गए है जिसमे सोने एवं हीरे के जेवरात भरे हुए है।

अज्ञात चोर द्वारा लगभग 40 से 50 लाख रूपये के आभूषणो की चोरी की गई है कि रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 307/2021 धारा 457,380 भादवि कायम का विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। मामले के 03 आरोपी को पूर्व में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण के शेष अन्य फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु कोरबा पुलिस व सायबर सेल कोरबा की अलग अलग टीम चण्डीगढ व दिल्ली रवाना होकर आरोपियों के मिलने वाले संभावित स्थानों पर दबिश देकर पतासाजी दौरान आरोपी पदम साउंद पिता दलबहादुर उम्र 23 साल निवासी ग्राम लालपुर जिला कैलाली (नेपाल) को घेराबंदी कर चण्डीगढ रूपनगर से गिरफतार किया गया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना का मुख्य सरगना भीम भुल है जो प्रार्थी के घर में खाना बनाने का काम करता था। उसी के द्वारा इस घटना को घटित करने का प्लान बनाया गया एवं अन्य आरोपीगण को बुलाकर घर का नक्षा दिखाया गया। घर के बाहर लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरे के वायर को प्लान के अनुसार 05 दिन पूर्व ही बंद कर दिया एवं घटना के 05 दिन पूर्व ही अपनी पत्नि के साथ छुट्टी लेकर नेपाल रवाना हो गया था। लेकिन नेपाल न जाकर अपनी पत्नि के साथ बिलासपुर में ही रूका था। अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को घटित करना स्वीकार किया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।