कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में जन-जागरण....
कोरबा:- वर्तमान समय में महंगाई की समस्या अत्यंत विकराल रूप धारण कर चुकी है। गरीब एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के मुख्य तथा अति आवश्यकता के खाद्य पदार्थों के दाम लगभग दोगुना बढ़ गये हैं। ऐसे बढ़ोत्तरी होना इस समस्या के विकराल होने का संकेत है। उक्त कथन कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित जन-जागरण कार्यक्रम के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 21 बुधवारी में व्यक्त किया गया। उन्होने आगे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार इस गंभीर समस्या को नज़रअंदाज कर अन्य मुद्दों पर देशा की जनता को गुमराह करने में लगी है। प्रधानमंत्री मोदी जी तथा उनके मंत्री मण्डल के कोई भी मंत्री इस गंभीर समस्या पर चिंता तक प्रकट नही कर रहे हैं। गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारजनों का इस कदर महंगाई से कमर टूट चुकी है। विगत 20 महीनों के कोविड काल के दौरान रोजी मजदूरी करने वाले, रिक्शा-ठेला खिंचने वाले, आटो-टेक्सी चालक, गुमटियों में खाद्य सामाग्री बेचने वाले, कपड़ा-बर्तन-मनीहारी आदि दुकानों में काम करने वाले मजदूरों की रोजी मजदूरी एक प्रकार से बंद हो चुकी थी, वहीं अनेक ऐसे परिवार है जो इस महामारी से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में इस कदर की महंगाई ने उन्हे कहीं का नही छोड़ा है।

कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मोदी सरकार के गलत नितियों तथा देश में बढ़ती महंगाई के रोकथाम के लिए जन जागरण कार्यक्रम के माध्यम से विरोध प्रकट कर मोदी सरकार को कुम्भकरणी निंद्रा से जगाने का कार्य किया जा रहा है। यह आयोजन 19 नवम्बर से 24 नवम्बर तक प्रत्येक वार्ड, ग्राम, मोहल्ला में पहुंचकर चलाया जा रहा है।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्री ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर जैन, बालको ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, कुसुमण्डा ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष सनीष कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन हो रहा है।

दर्री ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि रोज-रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ता जा रहा है। जिस कारण हर चीज महंगी होती जा रही है। महंगाई बढ़ने का सबसे बड़ा दुष्परिणाम गरीबों और निम्न मध्यमवर्ग को होता है। कोरोना काल के कारण इनका आर्थिक संतुलन तो बिगड़ चुका है ऊपर से बढ़ती महंगाई के कारण इन्हे अपने परिवार की आवश्यक सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।
बालको ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि दिन दुगुनी-रात चौगुनी बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है। वहीं बालको क्षेत्र में बालको प्लॉट में बालको क्षेत्र के बेरोजगार मूल निवासियों को काम नही दे रहे है। बालको प्लॉट में बाहर के लोगों को ठेका दिया गया है जो अपने अपने क्षेत्र के मजदूरों को यहॉ लाकर मजदूरी करा रहे हैं। जिस कारण बालको क्षेत्र के अधिकरत मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। उन्होने कहा कि एक तो बेरोजगारी ऊपर से बढ़ती महंगाई ऐसे में करें तो क्या करें।
कुसमुण्डा ब्लॉक अध्यक्ष सनीष कुमार ने कहा कि कुसुमुण्डा क्षेत्र एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र है इसके बावजूद यहॉ मूलभूत सुविधाओं के लिए क्षेत्रवासी वंचित है। कई छोटे बड़े कम्पनियां यहॉ कार्यरत् है। इसके बावजूद इस क्षेत्र के सैकड़ों मजूदर बेरोजगार है। ऊपर से महंगाई के कारण उन्हे पेट काटने पर मजबूर कर दिया गया है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुुसुम द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम के निर्देश पर महिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जनजागरण कार्यक्रम अंतर्गत पदयात्रा कर बढ़ती महंगाई का विरोध किया जा रहा है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्ड में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की टीम के साथ इस आयोजन को सफल बनाया जा रहा है। श्रीमती कुसुम द्विवेदी ने बताया कि बढ़ती महंगाई से सबसे अधिक घरेलु महिलाएं परेशान है उन्हे समझ नही आ रहा है ऐसी महंगाई में घर परिवार का क्या होगा? घर में कमाने वाला एक सदस्य वह भी कई महिनों से काम की तलाश में दर-दर भटक रहा है। बच्चों की पढ़ाई, घरेलु राशन, गैस सिलेण्डर, कपड़े, जरूरी दवाईयां ये सब कहॉ से आए कुछ समझ नही आ रहा है। इस कदर महंगाई बढ़ेगी तो बेटियां स्कूल कॉलेज में कैसे पढ़ेंगी। श्रीमती कुसुम द्विवेदी ने शायराना अंदाज में कहा कि जनता की ‘‘आंखो में आंखे डालकर, करीब से पूछो महंगाई कैसे जान लेती है, किसी गरीब से पूछो।’’
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने सभी ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारीयों सहित वार्ड पार्षद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि महंगाई के विरोध में चलाया जा रहा जन-जागरण एवं पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाते हुए हर व्यक्ति को जागरूक करें जिससे केन्द्र की मोदी सरकार की कुम्भकरणी निंद्रा खुल जाए और इस समस्या पर कोई ठोस निर्णय सामने आ सके।