मुख्यमंत्री ने डॉ.रामकुमार सिरमौर के निधन पर शोक व्यक्त किया...
सांत्वना देने मुख्यमंत्री ग्राम बोइरझिटी पहुँचे
रायपुर :- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर जिले के ग्राम बोइरझिटी (तिल्दा) पहुँचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और कहा कि डॉ सिरमौर की सोच एवं कार्य ना केवल मनवा कुर्मी समाज के लिए अनुकरणीय है बल्कि उन्होनें समूचे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अपना अथक योगदान दिया है।

इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य महिला आयोग कीे अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला पंचायत बलौदाबाजार के अध्यक्ष राकेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।
