रकम दुगुनी कर ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़

रकम दुगुनी कर ठगी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तारक्षश्रीमान् भोज राम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्रीमान कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमान् लितेस सिंह नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्ग निर्देशन में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिलीप कुमार खुटे के द्वारा लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि श्रीराम रियल स्टेट एंड बिजनेश साल्युशन लिमिटेड कंपनी द्वारा रकम दुगुना करने की बात करने पर प्रार्थी दिलीप कुमार खुटे से 23 लाख रूपये रकम दुगुना करने के नाम पर ठगी करने पर अपराध क्रमांक 43/2016 धारा 420, 406, 467,120बी भादवि 4.5.6 चिटफड मनी सर्कुलेशन एक्ट एवं छग निक्षेपकों का संरक्षण अधि. की धारा 10 कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त प्रकरण में 17703557/रू का थाना दरी क्षेत्र में रकम दुगुनी करने की बात पर धोखाघडी किया गया है। दौरान विवेचना आरोपी डायरेक्टर सुभाष देशमुख पिता श्री साहेब राव देशमुख उम्र 53 साल सा, कुणाल होम्स राजहर्ष कालोनी थाना कुणाल रोड भोपाल (म.प्र.), डायरेक्टर निर्मल धनेलिया पिता स्व. श्री रामचरण धनेलिया उम्र अवर्ष सा. सातभाई का गोठ लक्ष्मीगज लश्कर ग्वालियर हामु, मया इनक्लेव 6 लांबा खेडा रोड करौंद भोपाल म.प्र. एवं संजय मेवाड पिता बहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष सा० घबलाधीर जिला शाजापुर को गिर कर न्यायालय पेश किया जा चुका है, कंपनी डायरेक्टर सोहन कुमार पटेल जो रिपोर्ट दिनाक समय से फरार चल रहा था। जिसका माननीय विशेष न्यायालय (सी.जी.पी.डी आई) कोरबा से प्राप्त प्रोडक्शन वारंट के परिपालन में अधिकारी कर्मचारी केन्द्रीय कारागृह उदयपुर राजस्थान भेज कर उक्त आरोपी को लाया गया है जिसे पूछताछ कर मेरोडोम कथन लिया जो अपराध करना स्वीकर किया है आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर का सिद्ध पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने पर निम्न लिखित स्टाफ सउनि हरचिरण सारथी, आरक्षक 890 चन्द्रप्रकाश आरक्षक 673 लीलाधर द्वारा धोखाधड़ी करने वाले आरोपी की पता तलाश एवं लाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
