श्री श्याम अरदास संकीर्तन आयोजन के अवसर पर श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई...
जमनीपाली:- श्री श्याम अरदास संकीर्तन आयोजन अवसर पर श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई। श्याम बाबा रथ पर सवार होकर शहर भ्रमण को निकले, इस दौरान श्री श्याम श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा भक्तों ने श्री श्याम बाबा का निशान लहरा कर हारे के सहारे श्री श्याम बाबा का गुणगान किया।
उल्लेखनीय है कि साडा कालोनी जमनीपाली के प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के पास श्री श्याम अरदास संकीर्तन का भव्य आयोजन 25 नवम्बर 2021 दिन गुरूवार को संध्या 07ः30 बजे से किया जा रहा है। इसके पूर्व आज 24.11.2021 दिन बुधवार को दोपहर 03ः00 बजे से दर्री दुर्गा पण्डाल से साडा कालोनी जमनीपाली कार्यक्रम स्थल तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यह आयोजन दर्री-जमनीपाली क्षेत्र में पहली बार हो रहा है।

संकीर्तन में भजन गायक तेजी ब्रदर्स पंजाब, साहिल सांवरा दिल्ली, पंकज अग्रवाल चाम्पा एवं रेश्मी शर्मा समस्तीपुर का आगमन हो रहा है। आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में श्री श्याम सेवादार परिवार एवं समस्त श्याम प्रेमियों ने विगत दो माह से दिन-रात सहयोग करते हुए जुटे हुए हैं। निशान यात्रा में शामील एक श्रद्धालु ने बताया कि निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामील हुए हैं। यह निशान यात्रा दर्री दुर्गा पण्डाल से प्रारंभ होकर दर्री बाजार होते हुए मुख्य मार्ग के एनटीपीसी चौक, शिव मंदिर मोहल्ला, कबीर भवन मोहल्ला, होते हुए कार्यक्रम स्थल प्रतीक्षा बस स्टैण्ड पहुंचकर विराम दी गई।
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति अभार व्यक्त किया है और कल 25 नवम्बर के कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं को समय पर पहुंचकर पुण्यलाभ लेने अपील की गई है।