लूट के आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार...

लूट के आरोपी चंद घण्डे में गिरफ्तार प्रार्थिया दिनांक 22.11.2021 को पिहरीद कॉलेज से वापस अपनी सहेली के साथ स्कूटी में बैठकर घर जा रही थी कि उसी समय ग्राम कलमी मेन रोड तालाब के पास पहूंचे थे कि प्रार्थिया अपने मोबाईल (Realme Norzo) से बात कर रही थी कि पीछे से मोटर सायकल बजाजा प्लेटिना क्रमांक CG 11 AK 9616 से दो व्यक्ति आये और स्कूटी में पीछे बैठी प्रार्थिया की मोबाईल को लूट कर भाग गये थे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा(रा.पु.से.) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश प्राप्त होने पर आरेपी 01 दीपक घिधोडा पिता संतोष उम्र 22 साल 02 अपचरारी बालक दोनों साकिनान बेलादुला थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा छ.ग. को त्वरित कार्यवाही थाना मालखरौदा करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त मामले में निरीक्षक विनोद मंडावी थाना प्रभारी मालखरौदा, उनि आर.एल. टोण्डे, आरक्षक फारूख खान, शत्रुघन जांगडे, शैलेन्द्र देवांगन, सदहेव यादव, उमेश यादव व थाना मालखरौदा के स्टाफ का योगदान रहा।