लूट के अज्ञात आरोपियों को लूट के रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार...

लूट के अज्ञात आरोपियों को लूट के रूपयों एंव घटना में प्रयुक्त मो.सा. के साथ अपचारी बालक सहित 03 आरोपीयों की गिराफ्तार विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोहर कुमार सर्यवंशी दिनांक 14.11.2021 के लगभग शाम 4:40 बजे देवउठनी (एकादशी) त्यौहार में प्रार्थी मोबाईल किस्त पटाने के लिये ठेकेदार महेन्द्र पाटले से 10000/ रूपये लेकर अपने पर्स में रखकर अपने दीदी जीजा पनेश्वर पाटले के पास गया प्रार्थी की दीदी पूर्णिमा पाटले ने जर्वे का अपने पडोसी लडका शिवादास पनिका को अपनी मो.सा. देकर उसे उसके घर सरखों पहुचाने के लिये शाम 4:30 बजे भेजी थी। मो.सा.प्लेटिना को प्रार्थी चलाते जा रहा था पीछे में शिवादास बैठा था करीब 4:40 बजे शाम ग्राम उसलापुर चुनुबंद के बीच पहाड के पास पहुंचे थे तब वहां पर कुछ लडके खडे थे 02 मो.सा. सहीत जिसमें एक नंबर सी.जी.11 ए.पी. 2706 एंव एक स्कुटी सफेद रंग बिना नंबर की था गोरे गोरे दो लडके एक पतला दूसरा मोटा उम्र करीब 20-21 वर्ष के द्वारा प्रार्थी के मो.सा. प्लेटिना को रोककर जबरन इसके गाडी का चाबी छिनकर इसका मोबाईल माईकोमैक्स को हाथ से ले लिया और जमीन में पटक दिया। तथा इसे हाथ मुक्का से मारपीट कर इसके पर्स को जबरन जेब से निकालकर उसमें रखे 10000/रूपये जो 500-500 के 20 नोट थे को छिन लिया उनके द्वारा जान से मारने की धमकी देने कि घटना पश्चात प्रार्थी मनोहर कुमार सर्पूवंशी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 392,34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।घटना की जानकारी बलौदा पुलिस तथा वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर मामले की गंभीरता को भांपते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमान् प्रशांत सिंह ठाकुर (भा.पु.से.) के कुशल मार्ग दर्शन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के निर्देशन में तत्काल उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो को मौका घटना स्थल रवाना किया गया था, जो थाना प्रभारी श्री व्ही.एन.भारद्वाज के साथ लगातार इस मामले को सुलझाने में बलौदा पुलिस के साथ लगे रहे, बलौदा
पुलिस मौका घटना स्थल में उपस्थित आमजनो एवं संदेहियों से लगातार पूछताछ करते रहे।बलौदा पुलिस द्वारा संदेहियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ पर मामले का खुलासा हुआ जो इस प्रकार है दौरान विवेचना उक्त प्रार्थी एंव पीडित शिवादास मानिकपुरी की चोंट का डांक्टरी मुला. कराया गया डांक्टर द्वारा उन्हे साधारण चोंट होना बताया गया है जिस पर प्रकरण में धारा 394,323, भादवि जोडी गयी है। दौरान विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण पश्चात घटना स्थल के आस पास ग्रामों में अज्ञात आरोपीगण की पता साजी करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेहीगण ओमप्रकाश यादव , राजेन्द्र यादव , देवकुमार केवट अपचारी बालक से पुछताछ करने पर उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया
उक्त आरोपीगण का समक्ष गवाहन परमेश्वर , श्रवण चौहान के मेमोरण्डम लिया जाकर उक्त आरोपीगण के मेमोरण्डम पर उनसे घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. आरोपी ओमप्रकाश से 1800,रूपये मो.सा. क. सी.जी. 11 ए.पी. 2706 एंवराजेन्द्र यादव 1200 रूपया देवकुमार केंवट 1000 रूपया तथा स्कुटी एक्टीवा कमांक सी.जी. 11 ए.एल 8794 एंव अपचारी बालक से 900 रूपया मुता. जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त के किया गया है। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रार्थी एंव गवाहो का कथन लिया गया। आरोपियों के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत आज दिनांक 16.11.21 के 15 बजे गिर. किया गया है। (1) ओमप्रकाश यादव पिता
मदनलाल यादव उम्र 19 वर्ष सा. कोसमंदा सतबहनियापारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा(छ.ग.) (2) राजेन्द्र यादव पिता अमरनाथ यादव उम्र 18 वर्ष 4 माह सा. औराईकला गोंडपारा चौंकी नैला थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) (3) देवकुमार केंवट पिता जगतराम उम्र 19 वर्ष सा. पराउडेरा लछनपुर थाना चांपा थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)तथा अपचारी बालक को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड एवं बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक व्ही0एन0 भारद्वाज, सउनि. युगल किशोर शर्मा,सउनि सुनील कुमार टैगोर सउनि. कपिल राम साहू प्र.आर. 337 गौरीशंकर,आरक्षक विरेन्द्र टण्डन शंकर राजपूत, हेंमत साहू ,चन्द्रशेखर कैवर्त, सहबाज जितेन्द्र कुर्रे, संतोष रात्रे, जयराम बिझंवार, की सराहानीय भूमिका रही है।