पुलिस जन चौपाल में ग्रामीणों को दी जा रही अपराधों की जानकारी,बताये जा रहे बचाव के उपाय...
रायगढ़ :- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुलिस जन चौपाल लगाये जा रहे । पुलिस अधिकारियों के साथ ही साथ बीट आरक्षकों द्वारा प्रतिदिन उनके बीट में पुलिस जन चौपाल लगाकर लोगों को सायबर क्राईम, यातायात नियमों, मानव तस्करी, बाल विवाह, नशा के दुष्प्रभाव को लेकर सचेत किया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस का जन चौपाल प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है । जोबी प्रभारी उप निरीक्षक थानूराम नायक प्रतिदिन चौकी क्षेत्र के एक गांव में पुलिस जन चौपाल आयोजित किया जा रहा है । आज दिनांक 15/11/2021 को चौकी जोबी क्षेत्र के ग्राम मिनगी में चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस जन चौपाल लगाया गया l जन चौपाल में चौकी प्रभारी द्वारा गांव के नवयुवकों एवं छोटे बच्चों, महिलाओं को साइबर क्राइम के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा साइबर क्राईम से बचाव के उपाय बताए गए ।

पास्को एक्ट के संबंध में जागरूक कर बताये कि नाबालिगों पर हुये अपराधों में त्वरित कार्यवाही पुलिस करती है तथा पीड़ितों को शीघ्र न्यायालय मिलता है । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पास्को एक्ट के प्रकरणों में पीड़िता के नाम, पते की जानकारी सर्वथा गोपनीय रखी जाती है । बच्चों को गुड-टच, बैड-टच , ज्वाइनल एक्ट, मानव तस्करी, बाल विवाह, नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गयी । चौकी प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात नियमों पालन करने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने उपाय बताए गए ।

इसी क्रम में कोसीर पुलिस द्वारा ग्राम आमाकोनी में पुलिस जन चौपाल लगाया गया था। वहीं चौकी कनकबीरा प्रभारी द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत कनकबीरा में बच्चों एवं पालकों को रंगमंच में एकत्रित कर बच्चों के अधिकार, पास्को एक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है ।