हाइवा को चोरी कर बेचने वाले आरोपियों को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार...

हाईवा को चोरी कर बेचने वाले आरोपियों को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरप्तार
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.11.2021 को शाम करीब 07:00 बजे प्रार्थि राकेश कुमार बंजारे पिता छतराम बंजारे साकिन पचरी हा मु. पामगढ के स्वामित्व की पुरानी वाहन हाईवा कमांक सीजी 11 एडी 4472 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पामगढ में अपराध क. 482/21 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मामले की गम्भीरता को देखते हुये

अपराधी की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार महादेवा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी निकोलस खलखो के कुशल मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपीगण 1. भोलेश पाल पिता जगदीश पाल उम्र 23 वर्ष साकिन अमोंदा दर्रा खांचा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) 2. राकेश कुमार जांगडे पिता राजकुमार जांगडे उम्र 32 वर्ष साकिन मेंउ थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) 3. अनिल कुमार राठौर पिता रामनारायण राठौर उम्र 34 वर्ष साकिन हरदी बाजार बस स्टेण्ड (अनिल कपडा दुकान) चौकी हरदी बाजार जिला कोरबा (छ.ग.) 4. राशिद खान पिता उर्फ बाबू भाई पिता मोहम्मद खान उम्र 45 वर्ष साकिन गाजी नगर वार्ड क्र. 23 थाना उरला जिला रायपुर (छ.ग.) को तलब कर पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से चोरी गये वाहन हाईवा के कलपुर्जे तथा चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं बिकी में से प्राप्त शेष रकम 20000रू तथा चोरी की माल बेंचने में परिवहन में प्रयुक्त होने वाली वाहन आईशर क्रमांक सीजी 10 आर 0244 को जप्त किया गया है। अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में विवेचक थाना प्रभारी ओ पी कुर्रे के हमराह स्टाफ उनि संतोष शर्मा, आर. भागवत श्रीवास, शिव राय सागर, महेन्द्र राज, कृष्णा पटेल, सैनिक अनिल दिनकर का सराहनीय योगदान रहा।