बांगो कोबरा की टीम ने पेश की मानवता की मिशाल... एक किलोमीटर तक प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को खाट पर उठाकर पहुंचा जवान...

कोरबा : सेंट्रलाइज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पर बांगो कोबरा 1 की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए हुए पते पर ग्राम गांधीनगर बंजारी पहुंचे जहां देखा कि एक महिला जिसका नाम फुलासको रजवाडे पति हरिप्रसाद रजवाडे उम्र 30 वर्ष जाति रजवाडे साकिन गांधीनगर बंजारी को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है

मोबाइल नंबर 62 67 43 82 48 मितानिन मान कुमार पति हीरालाल रजवाडे से बात करने पर बताई उक्त गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने से चल पाने में असमर्थ है डायल 112 ERV वाहन से घर की दूरी 600-700 मीटर एवं नाला पढ़ने से उक्त गर्भवती महिला को वहां तक लाने के लिए डायल 112 E R V टीम एवं मितानिन से सलाह कर खाट पर लेटा कर जंगल के रास्ते नाला पार करवा कर करीबन 600-700 मीटर दूरी 112 वाहन तक लाया गया तथा वाहन की सहायता से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडई में डॉक्टरों से संपर्क कर प्रसव हेतु भर्ती कराया गया !!