पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में जनदर्शन आयोजित किया गया...

दिनांक 11.11.21 को मान. मुख्यमंत्री छ.ग, शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में आम जनता के शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जनदर्शन का आयोजन किया गया। आयोजित जनदर्शन में पुलिस विभाग से संबंधित 17 आवेदन/शिकायत प्राप्त हुए

जिनमें से 12 मामलों का त्वरित निराकरण किया गया। 06 प्रकरण जमीन संबंधी विवाद होने से उक्त शिकायत को उचित माध्यम से राजस्व विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया तथा कई प्रकरणों जिसमें पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जा चुकी थी उसकी जानकारी आवेदको को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित जांच कर शीघ्र निराकरण करने विशेषकर महिला बुजुर्ग एवं बच्चों से संबंधित प्राप्त शिकायतों में तत्काल कार्यवाही करने एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा आयोजित जनदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो एवं चन्द्रशेखर परमा के साथ जिले के सभी अनुभाग में पदस्थ एसडीओपी एवं उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। आम जनता के शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जनदर्शन लगातार जारी रखते हुए जनदर्शन का आयोजन किया जावेगा।