नियम के विरुद्ध वाहन चलाने वाले को यातायात पुलिस चालानी कार्यवाही किया...

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र शुक्ला एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के आदेशानुसार सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु लगातार अभियान चलाया जाकर
वाहनों की चेकिंग किये जाने का निर्देश प्राप्त होने पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिसमें विगत दो दिनों में पुलिस विभाग
के द्वारा कुल 203 प्रकरण में 70400/- एवं परिवहन विभाग के द्वारा 40 प्रकरण में 151300/-समन शुल्क वसूल किया गया है।

पुलिस विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही में प्रमुख रूप से गति
सीमा से अधिग गति पर वाहन चालन के 17 प्रकरण में 8500/-, ओव्हर लोड माल परिवहन के 02 प्रकरण में 18000/- तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालन के 02 प्रकरण में 2000/-
वसूल किया गया है। परिवहन विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही में प्रमुख रूप में ओव्हर लोड माल परिवहन के 07 प्रकरण में 91000/-, प्रेसर हार्न लगे वाहनों पर 11 प्रकरण में 18500/-, परिमिट शर्तो का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर 01 प्रकरण में 2500/-, बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों पर 09 प्रकरण में 13800/- , ओव्हर हाईट के 02 प्रकरण में 4000/-, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के 02 प्रकरण में 9500/- समन शुल्क वसूल किया गया है। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग की यह मुहिम लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस सभी से अपील करती है कि
यातायात नियमों का हमेशा पालन करें।