नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, कापू थानाक्षेत्र की घटना...
● नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, कापू थानाक्षेत्र की घटना....

दिनांक 05.11.2021 को थाना कापू में बालिका अपने माता पिता के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी मां अपने मायके गई थी, दिनांक 05.11.2021 को सुबह 08.00 बजे इसके पिताजी काम पर गये थे । घर पर अपनी बहन के साथ थी । सुबह करीब 09:00 बजे जान परिचित का संजय पुरी निवासी तुमला, जशपुर का आया और अकेली जानकर छेड़खानी कर धक्का-मुक्की करने लगा । बालिका के लिखित आवेदन पर कापू थाने में धारा 454,354,323 भादवि 08 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । मामले के आरोपी संजय पुरी पिता सुरेश पुरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम औराजोर तुमला, जिला जशपुर को कापू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।