अधिकार वंचित आदिवासी संघर्ष समिति की बैठक संपन्न...

कटघोरा :- जिले के अंतिम छोर सरपता में आदिवासी वंचित 12 समुदाय के लोगों ने यह बैठक किया गया ( गोड़,, नागेसिया, बिंझिया , भातरा , कोरवा, उराव, पंडो धनवार, भारिया, व अन्य ,) जिसमें कई वर्ष से ये समाज की त्रुटि के सुधार चर्चा हुआ आेर आगे की लड़ाई लड़ा जारी रखे अोर जिसमें मंत्रालय में पड़ा हमरा लाबिद बिल को पास कराने के लिए सभी जनजाति के समाज के सभी 46 लोकसभा सांसद व प्रधानमंत्री व मंत्रीयो को लेटर बना उसको देने व भारत सरकार को समस्या का निदान करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया

जिसमें नई दिल्ली भारत सरकार अनुशंसा ही बाकी है इस विषय पर चर्चा किया गया जिसमें बिंझिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुवाल सिंह, के संयोजक सम्मलेन किया गया था

जिसमें आदिवासी वंचित धनवार समाज के महिला प्रदेशाध्यक्ष रामप्यारी धनवार कोरिया जिला से, नागेसिया समाज से श्री रवि शंकर नागेसिया कोरबा से, भारिया समाज से श्री लालचंद भारिया , छोटे लाल गौरेला मरवाही से , अनिल कुमार बलोदा बाजार जिला , देवनारायण, भूजन राम जयनगर सुरजपुर से व राम प्रसाद मरकाम सोन साय आयाम सरपंच वअन्य समाज आेर पूरे बिंझिया से भी प्रमुख लोग आए थे उपस्थित भारत सिंह, जय कुमार, चंद कुमार, उदेस कुमार जनम सिंह, सोंनसिंह, मोहर सिंह, दिला राम गुरजी, बिसुन राम जय सिंह, श्याम नारायण, जीवन,