कोरबा :- ग्राम पंचायत सतरेंगा के आश्रीत ग्राम खोखराआमा मे कोविड टीकाकरण के लिये बी एम ओ डॉ दीपक राज एवं सतरेंगा सरपंच धनसिह कवंर के मार्गदर्शन मे घने जंगल नदी को नाव से पार कर पाहाड में तीन किलो मीटर पैदल चलकर कोविड टीकाकरण दल ग्राम खोखराआमा पहुंचे।
जहां वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण कोविड टीकाकरण के लिए अधिक संख्या में पहुंचकर कोविड का टीका लगाएं। एवं आसपास के लोगों को भी टिकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित भी किए
कोविड टीकाकरण के लिए पहुंचे पटवारी संतोष कुमार आर्मी, आर एच ओ आर के श्रीवास, शिक्षक जगतराम निर्मलकर, ए व्ही डी एस राजेन्द्र कुमार लाऊत्रे, आगंनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ममता महंत ,श्रीमती बंधन यादव, श्रीमती गीता बाई कवंर,आगंन बाडी सहायिका श्रीमती सरीता कवंर ,मितानीन बिहानी बाई कोरवा एवं कोटवार राकेश दास के द्वारा बीस पाहाडी कोरवाओं का कोविड टीकाकरण अभियान में ये सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा