राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गांधी आश्रम पहुंचकर दी श्रद्वांजलि अंचल के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अंतिम दर्शन में शामिल हुये हजारों लोग.... जांजगीर चांपा जिला से भी उनका रहा है पुराना गहरा रिश्ता......
जांजगीर :- चंबल घाटी में शांति का दीप जलाने वाले तथा देश के लाखों युवाओं को एकता, अखंडता का अलख जगने वाले देश के प्रसिद्व गांधाीवादी डाॅ. एसएन सुब्बाराव आज महात्मा गांधाी सेवा संघ के प्रांगण में पंचतत्व में विलीन हो गये। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम 4.00 बजे चैराहा स्थित गांधी आश्रम दर्शन एवं श्रद्वांजलि अर्पित करने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोद ने भाई जी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि भाई जी डाॅ. स्वराज जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बेहद आघात पहुंचा है 70 वर्षो से अधिक समय से देश के युवाओं से जुुड़कर लगातार अपने शिविरों के माध्यम से उन्हे प्रेरणा देने वाले देश की गांधाीवादी विचारक थे।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला से भी उनका रहा है पुराना गहरा रिश्ता डाॅ. एसएन सुब्बाराव जी के कैम्प में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से भी कई युवाओ ने भाग लिया था। डाॅ. एसएन सुब्बाराव जी ने कई राज्यों के युवााआंे को अपने साथ लेकर सायकल पदयात्रा की जिसमें वे छत्तीसगढ़ के चांपा से सायकल पदयात्रा कर जांजगीर नैला पहुंचे थे जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ देखने को मिला था तथा नैला के धर्मशाला में युवाओं के विशाल सभा को संबोधित भी किया और दोपहर की भोजन के और विश्राम करने के बाद फिर से सायकल पदयात्रा कर चांपा से आगे की यात्रा के लिय अपनी युवाओं के टोली के साथ प्रस्थान किये थे।
श्रद्वांजलि सभा में अंचल के सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने गांधी आश्रम में पहुंचकर भाई जी की दर्शन कर उन्हें श्रद्वांजलि दी और अपनी श्रदासुमन अर्पित किये इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक डाॅ. गोविंद सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रभारी प्रदेश प्रभारी अजय माकन जी, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, मुरैना विधायक और गांधी भवन न्यास भोपाल के सचिव नामदेव जी, गांधी शांति प्रतिष्ठान के रमेश, सर्वोदय समाज के श्री बसवराज, सेवादल के संयोजक एवं कार्यकर्ता सहित देश के 18 राज्यों के प्रतिनिधियों एवं अंचल के हजारों लोंगों ने आज जौरा पहुंचकर भाई जी को अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की इसके पूर्व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का श्रद्वांजलि संदेश प्रशासन ने एलईडी के माध्यम से सभा में प्रसारित करायां। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक मुरैना ने प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में भाई जी की पार्थिक देह को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की और पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।