पुलिस द्वारा अवैध पटाखा के विरुद्ध किया गया वैधानिक कार्यवाही...

थाना चांपा पुलिस द्वारा अवैध फटाखा के विरुद्ध किया गया वैधानिक कार्यवाही दिनांक 28/10/2021 को मुखबिर से सूचना मिला कि भोजपुर निवासी ईश्वर जासवानी पिता श्री नामदेव जासवानी वर्ष 37 वर्ष पता भोजपुर चांपा अपने घर गोदाम के पीछे एवं आरिफ मेमन पिता श्री अब्दुल करीम मेमन उम्र 51 वर्ष पता कसाई मोहल्ला अपने कमान में भारी मात्रा मे अवैध फटाखा रखा है।

सूचना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा, श्रीमती पद्मश्री तंवर (रा.पु.से.) को अवगत करा कर निर्देशानुसार दो अलग अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही किया गया। जो आरोपी ईश्वर जासवानी के कब्जे से 85 किग्रो फाटाखा एवं आरिफ मेमन के कब्जे से 24 किग्रो फाटाखा कार्टन एवं बोरी में रखा जुमला कीमती 1,00,000 रु को गवाहो के समक्ष जप्त कियाग या है।आरोपीयों के विरुद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू सउनि मुकेश पांडेय,आरक्षक अमन राजपुत,नरसिंह बर्मन ईश्वरी राठौर,सुशील पटेल एवं थाना चांपा स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।