दिव्यांग महिला के साथ रात्रि में घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया त्वरित कार्यवाही...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़

दिव्यांग महिला के साथ रात्रि में घर का ताला तोडकर घर अंदर घुसकर बलात्कार करने के आरोपी को थाना डभरा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयेअपराध पंजीबद्ध होने के बाद घेराबंदी कर दो घण्टो में गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो के महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश पर हुई कार्यवाही।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से कि आवेदिका दिब्यांग एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जो घर में अकेली रहती है माता पिता का देहांत हो चूका है जो कमर से दिव्यांग है बायां आख दिखाई नही देता है जिसको ग्राम छुहीपाली का गोविंदा महंत दिनांक 12.09.2021 के रात्रि करीबन 11.00 बजे के लगभग मेरे घर आया खाना खाकर सो गई थी घर के दरवाजा मे सोने के पूर्व अदंर से ताला लगाई थी ताला को तोडकर वो हमारे घर अदंर घुसकर अपनी नियत खराब कर मेरे बगल मे आकर लेट गया मेरे शरीर को छुने लगा मै जाग गई देखी गोविंदा महंत था मै उसे देखकर उठकर भागने का प्रयास करने लगी वह मुझे पकड लिया और जोर जबरदस्ती कर मेरे साथ जबरन दो बार बलत्कार किया और मेरे को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुये घर से निकल कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक -385/2021 धारा 376(2)(K), 376(2)(E), 376 (2)(N), 376(2)(1),450.
-506 (B) भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला,श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय डभरा श्री बी0एस0 खुटिया के कुशल मार्गदर्शन में अपराध पंजीबद्ध होने के तुरंत बाद थाना डभरा से उपनिरी0 गोपाल सतपथी का टीम तैयार कर आरोपी पतासाजी पर टीम रवाना किया गया करीबन दो घण्टों के अंदर आरोपी गोविंदा दास महंत पिता मंगल दास महंत. उम्र 36 वर्ष साकिन छुहीपाली थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा को घेराबंदी कर सकराली से पकडा गया जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा पुछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी0आर0 टण्डन, उपनिरी0 गोपाल सतपथी,आर0 भुवनेश्वर गर्ग,आर0 दिपेन्द्र मधुकर,आर0हरिश चंद्रा,आर0 श्याम कुमार शांते,म0आर0 शीला कश्यप का विशेष योगदान रहा।
