ग्राम करुमौहा में चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम...
ग्राम करुमौहा में चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

कोरबा :- नेहरू युवा केन्द्र कोरबा द्वारा कोरबा ब्लॉक के ग्राम करुमौहा के आंगनवाड़ी और प्राथमिक शाला में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रदीप यादव द्वारा क्लीन इंडिया मिशन के तहत विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे परिसर की सभी जगहों की साफ सफाई एवं नल कूप की सफाई एवं अन्य जगहों पर भी सफाई अभियान चलाया गया,तथा आंगनबाड़ी ग्राउंड की भी साफ सफाई किया गया

जिसमें अतिथि के रूप में ग्राम रोजगार सहायक पवन धीरहे एवं विद्यालय के प्रधान पाठक श्री डीके वैष्णव जी द्वारा फावड़ा चलाकर, प्लास्टिक संग्रहण करके कार्यक्रम का शुरुआत किया गया,इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षिका शिक्षक गण,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम युवा मंडल के सदस्य लक्ष्मी प्रसाद केवट ,विफल दास,दीपक दास ,इन सभी युवा सदस्यों का सरहनीय योगदान रहा ।।।।