पत्नी को दहेज के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़
पत्नि को दहेज के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक श्रीमान् विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के कुशल मार्ग दर्शन, अतिरिक्तक्षपुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी श्री व्ही0एन0 भारद्वाज के नेतृत्व मे पत्नि को दहेज के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करने वाला पति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।विवरण इस प्रकार कि प्रार्थीया ज्योति अनंत को इसके पति ओमप्रकाश पिछले 02 वर्ष से चुड़ी पहनाकर पत्नि बनाकर अपने साथ अपने घर ग्राम रसौटा थाना बलौदा में रखा था।जिनकी मायके ग्राम पेण्ड्री थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर है।

दिनांक 22.08.2021 को अपनी मायके रक्षा बंधन त्यौहार में गई थी रक्षा बंधन त्यौहार मनाकर दिनांक 23.08.2021 को अपनी मायके पेण्डी से अपनी पति के घर ससुराल ग्राम रसौटा आ गयी जो प्रार्थीया को इसका पति ओम प्रकाश अनंत ने राखी त्यौहार में अपनी मायके गई थी जो अपने मायके से साड़ी, ब्लाउज कपड़ा नही लाई हो कहते हुये हाथ मुक्का, डण्डा से मारपीट कर चोट पहुचाने की रिपोर्ट दिनांक 26.08.21 को की है।जिस पर आरोपी ओमप्रकाश अनंत के विरूद्ध अप. क. 330/21 धारा 498 ए भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान प्रार्थीया ज्योति अनंत, प्रार्थीया के माता कमला बाई, पिता बहारन चतुर्वेदी ग्राम पेण्ड्री थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर एवं लखन लाल खाण्डे, सविता खाण्डे साकिनान डोंगरी थाना बलौदा का पूछताछ कर पृथक-पृथक कथन लिया गया जो सभी ने अपने कथन में बताये है कि ज्योति अनंत को उसका पति ओमप्रकाश अनंत ने जब से इसे पत्नि बनाकर लाया है तब से शारीरिक एवं मानशिक रूप से प्रताड़ित कर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट करना बताये है। प्रार्थीया की चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा एवं एक्सरा सीएचसी
में करवाया गया है, एक्सरे नतीजा एनबीआई होना लेख किये है। अपराध की संपूर्ण विवेचना पर से आरोपी ओमप्रकाश अनंत के विरूद्ध अपराध धारा 498 ए भादवि का सबुत पाये जाने से आज दिनांक 13.09.21 के 11:30 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर, आरोपी को मान. न्यायालय प्रथम श्रेणी अकलतरा के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक व्ही0एन0 भारद्वाज, सउनि. के.आर. साहू, प्र.आर. 256 अवधेश तिवारी, आर. 320 संतोष रात्रे, 224 दिलीप माथुर, 816 नंद कुमार पटेल,948 अमीर पैकरा, 403 रूद्रनारायण कश्यप की सराहानीय भूमिका रही है।
