हौंडा सिटी कार में अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते पकड़ाए दो आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार...

थाना बम्हनीडीह में आज दिनांक11,10,2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्सक एवम आतिरिक्क्त पुलिस अधीक्सक के आदेशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी चम्पा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ कार्यवाही करने के निदेश पर मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की हौंडा सिटी कार क्र, OR 02 BU 2829 KI DIKKI में अवैध रूप से परिवहन करते हुए

ओडिसा के दो आरोपी सुशांत सागर पिता राम सागर 27 वर्ष निवासी कलिंदर थाना रैराखोल जिला संबलपुर ओड़ीसा एवम दूसर शांतनु बेहरा पिता त्रिनाथ बेहरा 24 वर्ष निवासी सहजबहल ऑस्कपली अंगुल ओड़ीसा के कब्जे में 26,32 kg मादक पदार्थ गांजा कीमती 130000 रुपये का एवं हौंडा सिटी कार कीमती 500000रुपये का जप्त कर NDPS ACT के नियमो का पालन करते हुए नियमानुसार बम्हनीडीह थाना प्रभारी एवं उनके स्टाफ द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रडिमांड पर भेजा जा रहा है