थाना चांपा पुलिस को अमानत में ख़यानत के प्रकरण में मिली सफलता....
थाना चांपा पुलिस को अमानत में खयानत के प्रकरण में मिली सफलता अमानत में खयानत के दो आरोपी गिरप्तार दिनांक 08.10.21 को रात्रि करीब 11.00 गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड रायपुर से ट्रक क्रमांक CG12AX 3377 का चालक श्री जितेन्द्र कौशिक पिता पुरन लाल कौशिक उम्र 29 वर्ष साकिन दगोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.) ट्रक में आयरन पैलेट ए ग्रेड का 29.010 मीट्रिकटन लोड करके निकला था जो दिनांक 10.10.21 को 01.21 बजे पीआईएल चांपा काटा घर पहुचा ।काटा करने पर ट्रक में 690 कि.ग्रा. आयरन पैलेट कम होना पाया गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 291/2021 धारा 407 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा, श्रीमती पद्मश्री तंवर (रा.पु.से.) को
अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार आरोपी ट्रक चालक को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर रास्ते में सिमगा के पहले ग्राम बेमता के रोड किनारे एक ढाबे में लगभग 600 Kg माल विक्री करना बताया ।

आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर पुलिस पार्टी सिमगा ग्राम बेमता रवाना किया गया । जो आरोपी के बताये अनुसार उसके द्वारा बेचा गया माल ढाबा संचालक राकेश कुमार साह पिता रामस्वरूप
साह उम्र 33 वर्ष साकिन बचीतभरथु थाना रूरी जिला भानपुर उ.प्र. हा.मु. बेमता थाना तिल्दा जिला रायपुर (छ.ग.) से बरामद किया गया । मामले में धारा 411,34 भादवि जोडा गया एवं आरोपी ट्रक चालक सहित आरोपी खरीददार को विधिवत गिर0 कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय पेशकर अग्रिम कार्यवाही की जाती है ।संपूर्ण कार्यवाही में प्र.आर. संतोष पाण्डेय आरक्षक जयनारायण कवंर, रविन्द्र लहरे एंव थाना चांपा स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।