कल-कारखानों में कार्यरत बाहरी मजदूरों के मुसाफिरा के लिए ज्ञापन दिया छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने...
रायपुर/खरोरा :- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना खरोरा इकाई द्वारा तिल्दा विकासखंड के थाना खरोरा में थाना प्रभारी की अनुपस्थित में सहायक प्रभारी रविंद्र ध्रुव को आसपास के उद्योगों में अन्य प्रदेश से आए हुए मजदूरों के मुसाफिर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया गया,ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों में राजधानी एवम ग्रामीण जगहों में घटनाओ में बाहरी वयक्तियों की जानकारी पाया गया हैं.

कुछ दिनों पहले अडानी पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों द्वारा छत्तीसगढ़िया मजदूरों के हित को हानि पहुंचाते हुए उन्हें गाली गलौज करने धमकाने जैसी बात हुई थी, मोजो मशरूम फैक्ट्री मे भी यहां आस पास की महिलाओं के साथ बाहर राज्य से आये हुये मजदूरों के द्वारा दुर्व्यवहार शिकायत आई थी, इन्ही सब कारणों को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना खरोरा इकाई ने थाना खरोरा में ज्ञापन देकर बाहर से आए सभी मजदूरों के मुसाफिरा दर्ज कराने वह प्रबंधन को हिदायत देने की अपील की गई

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना खरोरा इकाई लगातार खरोरा इकाई क्षेत्र में बाहरी प्रबंधन बाहरी मजदूरों को अपने इलाके में नाकेबंदी के लिए काम कर रहा है छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना खरोरा इकाई के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़िया भाई बहनों को यही स्थापित उद्योगों में काम मिलना चाहिए वह कोई भी उद्योग हो छोटा या बड़ा जैसा भी प्रबंधन हो,उनसे अपील हैं की वह ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़ीयों को काम में रखें. उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करें ऐसा नहीं होने की दशा में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना खरोरा इकाई अपराधियों का पुरजोर विरोध करेगा और मैदान की लड़ाई लड़ेगा।