मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन विधायक मोहित राम केरकेट्टा द्वारा भूमिपूजन किया गया...
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन विधायक मोहित राम केरकेट्टा द्वारा भूमिपूजन किया गया...

मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पालिताना खार विधायक माननीय मोहित राम केरकेट्टा द्वारा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के विभिन्न ग्राम पंचायतों केंदई लेंगी मोरगा चंद्रवटी पसान कुम्हारिसानी कर्री मे मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया

उक्त अवसर पर उपस्थित रहे क्षेत्र की जनपद सदस्य एवं सरपंच पंच हृदय तिग्गा, भरत लाल, संजय साहू, जुनैद खान, बचन सिंह को राम आनंद मित्तल पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एसडीओ साहू कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे