108211 रुपए बोनस बालकों कमर्चारियों को दशहरे का सौगात...
108211 रुपए बोनस बालकों कमर्चारियों को दशहरे का सौगात...
कोरबा/बालकों :- भारत अल्युमिनियम मजदूर संघ(बालको इंटक) ने बालको प्रबंधन के साथ बैठकर वर्ष 2021 का कमर्चारियों को मिलने वाला बोनस का निर्धारण कर लिया है। इंटक और बालको प्रबंधन के मध्य हुए समझौते के तहत इस वर्ष बालको कर्मचारियों को लगभग 108211 रुपए का बोनस प्राप्त होगा।जो कि पिछले वर्ष मिले बोनस राशी का पुरा 15% जोड़कर दिया जाएगा। इस खबर से समस्त बालको नगर और आस पास के लोगों में हर्ष व उल्लास का माहौल है। क्योंकि इतने बड़े बोनस राशी से आस पास के बाज़ार में भी उछाल आएगा।

इंटक संगठन हमेशा से ही श्रमिकों के हितों व अधिकारों की रक्षा करते आया है और करते रहेगा।
इंटक महासचिव ने कहा कि :-
संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बालको इंटक संगठन श्रमिक हित में निरंतर कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला में इस संगठन ने प्रबंधन के साथ शांतिपूर्वक बोनस के मुद्दे पर बैठक की और अब तक का सर्वाधिक बोनस जो कि लगभग एक लाख आठ हजार दो सौ ग्यारह रु. है का निर्णय लिया गया जिससे यहां के श्रमिक साथी लाभान्वित होंगे।
इसका भुगतान लगभग सप्तमी या अष्टमी तक कर दिया जाएगा