सबमर्सिबल पंप की चोरी कर अपने घर बाड़ी के पीछे छिपाकर रखने वाला आरोपी गिरफ्तार...
दिनांक 8/10/21 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि ग्राम सेमरा मे राजकुमार कश्यप चोरी का बोर रखा है ब्रिकी हेतु ग्राहक तलाश रहा है। प्राप्त सूचना तस्दिक हेतु थाना नवागढ से टीम बना कर ग्राम सेमरा में रेड कार्यवाही किया जो आरोपी राजकुमार कश्यप घर में उपस्थित मिला जिसे गवाहों के समक्ष पुछताछ किया जो अपने पास चोरी का बोर रखना तथा उसे अपने घर बाडी के पीछे छिपाकर रखना बताया। आरोपी के मेमोरेण्म कथन के आधार पर आरोपी के घर पीछे से एक स्टील का इकोजन साल्युसन प्राइवेट कम्पनी का सबमर्सिबल पम्प जिसमे माडल नम्बर EZSPFDS सिरीयल नम्बर AZBAA18110327 लिखा है किमती 25000 रूपये को जप्त किया गया। उक्त बोर चोरी का होने व कब्जे में रखने से आरोपी राजकुमार कश्यप पिता रामनिवास उम्र 31 सा0 कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर हाल मुकाम सेमरा थाना नवागढ जिला जांजगीर के विरूद्ध धारा41(1-4) जाफौ /379भादवि कायम कर आरोपी को आज दिनांक 08/10/21 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिह राठौर, उनि
योगेश पटेल, आरक्षक अर्जुन यादव, शिवभोला कश्यप, भुनेश्वर साहू का योगदान सराहनीय रहा है ।