गल्ला टेंट व कम्प्यूटर दूकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
ग्राम सारसकेला के गल्ला टेंट व कम्प्यूटर दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार प्रार्थी चंद्रशेखर महिलांगे पिता श्री ननकी राम महिलांगे उम्र 40 वर्ष साकिन:- ग्राम सारसकेला चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सारसकेला में इसके गल्ला किराना ,टेण्ट व कम्प्यूटर दुकान से दिनांक 23.09.2021 से 24.09.2021 के मध्य, दरम्यानी रात को इसके दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे सामान (1) आहूज कंपनी का 01 नग एम्प्लीफायर , (2) निकॉन कंपनी का कैमरा 02 नग (3) बायोमेट्रिक डिवाईस 01 नग व नगदी रकम करीबन 2500 रूपयें जुमला कीमत करीबन 38500 रूपयें को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा से दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बी.एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक को मुखबीर की सूचना पर आरोपी शांति कुमार गबेल पिता स्व. तामेश्वर गबेल उम्र 27 वर्ष को ग्राम बोरदी में घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी हुए सामान 01 नग एम्प्लीफायर , 01 नग निकॉन कंपनी का कैमरा , 01 नग बायोमेट्रिक डिवाईस जुमाल कीमत करीबन 35000 रूपयें व चोरी में प्रयोग किये गये काले रंग का बजाज पल्सर को जप्त किया गया तथा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी कामिल हक, प्रधान आरक्षक विद्या सागर द्विवेदी , फलेन्द्र मनहर, योगेश राठौर बृजपाल बर्मन ,योगेश साहू, परमेश्वर मिरी, पदुम कश्यप, मिठू बर्मन, शिव कश्यप , रामकुमार जगत का योगदान रहा।