केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 02 एनटीपीसी कोरबा में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा आयोजित किया गया...
कोरबा :- दिनांक 06/10/2021 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा किया गया जिसमें 345 लोगों ने नेत्र जांच करवाया।45 लोगों को पावर चश्मा निशुल्क वितरण किया गया एवं एक बच्चे को मोतियाबिंद और तीन मरीजों को जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई
प्रोग्राम का संचालन करते हुए केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती डॉक्टर ए. नागमणि द्वारा नेत्र जांच शिविर में आए हुए सभी डॉक्टरों का एवं स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रधानाचार्य महोदया द्वारा बच्चों में नेत्र जांच संबंधी स्वास्थ शिविर के बारे में अवगत कराया गया एवं बच्चों को मोबाइल संबंधी सुझाव देते हुए यह बताया गया कि मोबाइल फोन का उपयोग केवल पढ़ाई के लिए किया जाना चाहिए
इस अवसर पर उन्होंने मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के ब्लॉक संरक्षक दीपक शर्मा द्वारा स्कूली बच्चों को मोबाइल संबंधित क्राइम एवं उनसे होने वाले नुकसानओं के बारे में अवगत कराने के लिए कहा दीपक शर्मा द्वारा मोबाइल से होने वाले क्राइम एवं उनसे होने वाले आंखों में होने वाले परेशानी के बारे में स्कूली बच्चों का अवगत कराया गया। दिब्येन्दु मृधा मिडिया ऑफिसर ने बताया कि मानव जीवन में नेत्र एक बहुमूल्य अंग जिससे आप प्रकृति के सुहाने दृश्य को देख सकते हैं। और अपने जीवन में आगे बढ़ सकतें हैं नेत्र के बिना जग सुना अतः अपने नेत्र की देखभाल अवश्य करें। नेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।
स्वास्थ्य विभाग से आई सुश्री रश्मि लक्ष्मन द्वारा स्कूली बच्चों को यह बताया गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है अतः हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या को अच्छे रखने के साथ योग एवं अच्छा खानपान रखना अति आवश्यक है जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम अपने काम को पूरी लगन से कर सकेंगे इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आई श्रीमती वंदना कुर्रे आयुष पर चिकित्सा अधिकारी, महेंद्र कुमार नाविक नेत्र सहायक, नरेश साहू नेत्र सहायक, रवि कांत यादव आर एच ओ, शत्रुघ्न यादव आर एच ओ, श्रीमती दिव्या पटेल आर एच ओ, श्रीमती शिखा जान ने स्वास्थ्य विभाग से आकर अपनी सेवाएं स्कूली बच्चों को दी और स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए यह बताया कि समय-समय पर स्कूली बच्चों का नेत्र जांच होना चाहिए। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 02 एनटीपीसी कोरबा में महाशिविर में स्कूली बच्चों के साथ-साथ पालक एवं प्रधानाचार्य श्रीमती डॉ ए.नागमणि समस्त शिक्षक व स्टाप भी शिविर का लाभ उठाया
नेत्र जांच शिविर का आयोजन करने के लिए मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम को उप प्रधानाचार्य श्रीमती शारदा राव मैडम द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग से आए स्टाफ का आभार व्यक्त किया।