पंजाब नेशनल बैंक टीपी नगर कोरबा शाखा के गणेश प्रसाद लोन ऑफिसर का सिलीगुड़ी ट्रांसफर...
कोरबा :- पंजाब नेशनल बैंक टीपी नगर शाखा मिस्टर गणेश प्रसाद ऑफिसर का ट्रांसफर सिलीगुड़ी हो गया

बैक स्टाफ सदस्यों द्वारा उन्हें विदाई दिया गया और उनके उद्बोधन में सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा बारी बारी से अपनी बातें रखें और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया सिलीगुड़ी जाकर और अच्छे से काम करें और आगे बढ़े ब्रांच मैनेजर द्वारा उद्बोधन किया गया सभी स्टाफ सदस्यों की मौजूदगी में उन्हें फूल और बुके से स्वागत किया गया भेंट किया गया स्टाफ सदस्य उदय कुमार राणा वरिष्ठ प्रबंधक गणेश प्रसाद ऑफिसर संजय हेमराम ऑफिसर शालू साए राजेश ठाकुर संत कुमार तिग्गा जय प्रकाश राठौड़ धनसेकरण उपस्थित थे