उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ने कलेक्टर का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा...
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ने आज कलेक्ट्रेट का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के बर्खास्तगी की मांग को लेकर जमकर हल्ला बोला.

कोरबा :- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को वाहनों से रौंदकर उनकी निर्मम हत्या की गई. इतना ही नहीं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए लखीमपुर खीरी जा रही एआईसीसी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण व अलोकतांत्रिक कार्यवाही की गई. इसके विरोध में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के द्वारा हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर उत्तर प्रदेश सरकार के बर्खास्तगी की मांग की है.

इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जयसवाल ,शहर अध्यक्ष सपना चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सतेन्द्र वासन, नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी , पूर्व सभापति संतोष राठौर ,MIC मेम्बर अमरजीत सिंह,कृपा राम साहू, प्रदीप राय, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी,तनवीर अहमद ,पार्षद अनुज जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष इक्लाख खान, ब्लांक अध्यक्ष दुश्यंत शर्मा, सुधीर जैन,सनीष कुमार, मुकेश राठौर, आनंद पालिवाल,मो.शाहिद,अशोक लोध,जय प्रकाश यादव,रमेश जांगीड़,हलीम सेख, आशीष गुप्ता,युवा कांग्रेस नितीन चौरासीया,विजभूषण प्रसाद, राकेश पंकज, अजीत बर्मन, पीयूष पांडेय,परेश बेरागी,इस्तेयाक अली,मंयक पाण्डेय, हैप्पी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गिरधारी बरेठ, दीपक टंडन,मुन्ना खान,केशर पुरी,पुष्पा पात्रे, एंव जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एंव ग्रामीण पदाधिकारी , महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,NSUI, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिला, ब्लाक पदाधिकारी, व वरिष्ठ कांग्रेसजन हजारों कि संख्या में शामिल हुए.