महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़
महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनॉक 11.09.2021 के सुबह 08:30 बजे जब यह मिशन चौक आई थी तब वहाँ पर गाँव का0आरोपी मिला जो अपने मोटर सायकल में बैठाकर चारपारा के एक सुने मकान में8ले गया और वहाँ जबरन संभोग ( बलात्कार ) किया है रिपोर्ट पर अपराध क्र.295/2021 धारा 376 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण महिला संबंधी अपराध एवं अतिसंवेदनशील होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार महादेवा (रापुसे) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती, मो. तस्लीम आरिफ के कुशल मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपी हेमंत जाटवर पिता गोपाल जाटवर उम्र 33 वर्ष का पता तलाश किया जा रहा था जिसे घटना के 24 घण्टे के अंदर पकडे जो धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनॉक 11.09.2021 के 22:20 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया । उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो, उप निरीक्षक आर. एल. टोण्डे,आरक्षक बलवंत चन्द्रा, आरक्षक शत्रुघन जांगड़े आरक्षक सूरज सिदार की सराहनीय भूमिका रही।
