कोरबा LIC आफिस में लगी आग लोगों ने पुलिस को सूचना दी...
कोरबा :-- कोरबा जिलाधीश कार्यालय के बाजू में स्थित है LIC आफिस में लगी आग आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा की बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है

नजदीक जाकर देखा तो पाया कि अंदर आग धधक रही है जागरूक लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.और फिर जानकारी मिलने पर तीन दमकल घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.बताया जाता है की शार्ट सर्किट के कारण कार्यालय में आग लगी. सूत्रों के अनुसार आग ने एल आई सी के तमाम दस्तावेज जलाकर खाक हो गए है