घरघोडा़ पुलिल के हाथ आया क्रिकेट सट्टा पट्टी लिख रहा सटोरिया...
● आरोपी के पास से हजारों रूपये की सट्टा-पट्टी नकद 5,070 रूपये जप्त .....
रायगढ़ :- घरघोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 03.10.2021 की रात्रि हाई स्कूल घरघोड़ा के पास सट्टा-पट्टी लिख रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया है । थाना प्रभारी अमित सिंह को सूचना मिली थी कि रायगढ़ चांदमारी में रहने वाला आरिफ खान हाई स्कूल के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है,

थाना प्रभारी थाने से प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, आरक्षक पुरूषोत्तम सिंह सिदार, भानूप्रताप चन्द्रा को रवाना किया गया । स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर आरिफ खान को पकड़ा गया, जिसके पास से एक सफेद कोरा कागज में आईपीएल किक्रेट पर दांव लगे रूपये का ब्यौरा तथा सट्टा पट्टी का अंक लिखा हुआ पर्ची तथा नगदी रकम 5,070 रूपये मिला, जिसकी जप्ती की गई है, आरोपी *आरिफ खान पिता समीर खान उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र. 13 घरघोडा हाल पता चादंनी चौक रायगढ़* के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है ।