केन्द्रीय गृह मंत्री के पुत्र के द्वारा 8 किसानों को कुचलकर मार डालने की घटना घोर निंदनीय: सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल
कोरबा:- यूपी लखीमपुर में 8 से अधिक किसानों की मौत, एक नरसंहार है। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानो के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र के द्वारा 8 किसानों को कुचलकर मार डालने की घटना को घोर निंदनीय बताते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र एवं सपना चौहान ने कहा कि किसानों के आंदोलन को लगातार कुचल रही भाजपा सरकार

अब किसानों को ही कुचलने पर आतुर हो गई है। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के पीड़ित किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा की गई दुर्व्यवहार व गिरफ्तारी व छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास को अवरुद्ध करने की भी घटना घोर निंदनीय है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की चरमराती व्यवस्था एवं कांग्रेसजनों पर हो रहे अत्याचारों को