सत्याग्रह आन्दोलन कर अग्निपथ योजना वापस लेने मांग....
कोरबा :-- केन्द्र की मोदी सरकार देशभर के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर के राज्यों में विरोध हो रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा स्तर पर इस योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह हो रहा है। उक्त कथन सुभाष चौक निहारिका में आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन के दौरान कोरबा विधायक एंव कोरबा प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह केन्द्र की मोदी सरकार को तीन कृषि कानून को वापस लेना पड़ा था। उसी तरह अग्निपथ योजना को भी मोदी सरकार को वापस लेना होगा।

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि केन्द्र की इस नई योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है। जन-धन की हानि होने के बावजूद केन्द्र सरकार हठ पर अड़ी है। उन्होने आगे कहा कि तीनो सेनाओं में अल्पकालीन भर्ती योजना अग्निपथ से केन्द्र सरकार देश के युवाओं को सैनिक के बजाय चौकीदार बनाने का असफल प्रयास करने में लगी हैं।
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस योजना से युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ जावेगा। वही केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश के युवाओं के साथ अपमान जनक व्यवहार कर रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली है तब से देश में व्याप्त मूलभूत आवश्यक विषयों पर ध्यान देने बजाय कुछ भी उलजूलूल कानून, योजना आदि लाकर देश के युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों और आम जनों को भटकाने में लगी है।

ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने कहा इस योजना से अगर युवाओं के भविष्य सुरक्षित और सुखमय होगा तो इसका देश भर में इतना विरोध क्यों हो रहा है। उन्होने आगे कहा कि मात्र चार साल की नौकरी जिसमें 6 माह प्रशिक्षण (टेªनिंग) क होगा इससे युवाओं को कैसे भला होगा।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि इस योजना के तहत देश भर में 10 लाख युवाओं को सेना मे भर्ती, चार वर्ष बाद 7 लाख 50 हजार सैनिक सेवानिवृत्त हो जाऐगा। ये युवा आगे कहा जाएगें क्या करेगे। इस पर स्पष्ट व सकारात्मक जवाब किसी के पास नहीं है।
आज भी देश भर में 15 वर्ष की तैनाती के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिक लाखों की संख्या में बेरोजगार धुम रहे है।

कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम के मौके पर दुष्यंत शर्मा, सुरेश सहगल, बी. एन. सिंह, विकास सिह, मो. शाहिद, प्रदीप पुरायणे, गजानंद साहू, बंटी शर्मा, पीयूष पाण्डेय, सुनीता तिग्गा, सुधीर जैन, अमृता निषाद, रामइकबाल सिंह, भुनेश्वर राज, रेखा त्रिपाठी, रामसेवक अग्रवाल, वेद प्रकाश मित्तल, शशीलता पाण्डेय, पार्षद मुकेश राठौर, सुनील पटेल, कृपाराम साहू, दिनेश सोनी, मुस्तुल कंवर, अनुज जायसवाल, अरूण वर्मा, देवीदयाल सोनी, बसंत चन्द्रा, सुकसागर निर्मलकर, बद्री गीता किरण, रोपा तिर्की, पालूराम साहू, एल्डरमेन आरिफ खान, मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, सनद दास दीवान, बच्चु मखवानी, विनोद अग्रवाल, रामगोपाल यादव, महेश अग्रवाल, अन्तराम प्रजापति, रवि पी सिंह, मनक साहू, सुधीर शर्मा, एफ डी मानिकपुरी, महेन्द्र थवाईत, इन्दिरा नवरंग, भुनेवश्वर दुबे, रमेश दास, रामायण दास, कार्तिक राम, राजेश यादव, रामरतन साहू, पंचराम आदित्य, गिरधारी बरेठ, हाजी इकबाल दयाला, प्रभात डडसेना, देव जायसवाल, ए.डी. जोशी, सुभाष राठौर, अरूण यादव, संतोष यादव, शशि अग्रवाल, क्रांति सोनी, कांति यादव, लक्ष्मी महंत, संजू पैकरा, राजकुमारी महंत, बनरास लकड़ा, सीमा उपाध्याय, गीता महंत, बनवारी पाहूजा, हिमांशू सिंह, कन्हैया राठौर, कुंज बिहारी साहू, मुन्ना खान, लक्ष्मी मरकाम, सरस्वती कवंर, शांता मंडावे, मुन्नी नायक, सपना बनवाले, आशा कर्ष, जगन्नाथ थवाईत, मुस्लिम खान, अंजली गुप्ता, गीता राय, केशरपुरी, मो. रियाज मेमन, मो. आलम, शमसुद्दीन, अशोक कंवर, नरोत्तम दास, नुसरत खान, रमीला कुर्रे, विनोदनी गायकवाड, नंदा फडतरे, मीनाक्षी सिंह, शालू पनरिया, रमशीला, सावित्री विश्वकर्मा, संतोषी महंत, शायदा खान, सोनू चौधरी, विजय लक्ष्मी, मालती बाई, गिरजा देवी, नीलम सिंह, अशोक कंवर, रजनी ठाकुर, शांति मैना संगीता यादव, गंगोत्री गुप्ता, सुनीता शुक्ला, ज्योति महंत, सुलोचना, अनुप सिंह, संतोष यादव, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, लिखीराम केंवट, विरेन्द्र राठौर, राजेश सिंह, हरिकिशन खैरवार, मनोज कुमार, श्रीराम साहू, नाजीर खान, रमा साहू, अमीत चौधरी, आर पी जैसवाल, सुर्यकांत ठाकुर, रेशमा, योगेश कश्यप, प्रताप सिंह, केदारनाथ, लच्छी पटेल, रमेश कुमार, सुशील शर्मा, संतोष सिंह, हरिप्रसाद, सलीम खान, असमल खान, लालमन पासवान, आर एस श्रीवास, अजय महंत, व्ही. लिंगराज, पी. नारायण, इरफान खान, कोमल, गिरधर तिवारी, दया देवागंन, अख्तर अहमद, विजय कुमार सिंह, मुख्तार, साहिल खान, मो. हसन, मोहित चन्द्रा, हरिराम पटेल, उमाशंकर, विक्रम सिंह, जागेश्वर पुरी गोस्वामी, श्यामु यादव, मोतीराम उइके, इतवार सिंह, जाकिर हुसैन, फहीम खान, मनीष राउत, सेवक लाल, एम. झिलकर, एस. बाघ, अटल बाघ, दिनेश कुमार, प्रवीण मसीह, गजाधर सिंह, चितरंजन साहू, सुभाष बघेल, विजय कुमार, अभिषेक, आकाश, हरिश चंद कंवर, शाहनवाज आलम, जावेद हुसैन, मुनिया बाई, फगनी बाई, प्रमिला बाई साहू, गीता, सरिता बाई, काजल चौहान, अस्मिन चौहान, आशा देवी कंवर, सुनिता शुक्ला, चेरो अजगले, अंजली गुप्ता, हेमलता गुप्ता, कुमारी देवी पाटिल, बबीता, अजगले, गंगोत्री गुप्ता, ललमुनिया बेक, सुगन्ती बाई, माकनी बाई, उषा महंत, पूनम महंत, अनिता बाई, अंदन कुंवर, मोगर बाई, गीता, पूर्णिमा, मंगवती, गीताराय, मीरा सिंह, रेवती, सुनिता, नंदनी, वंदना महंत, शांति मरावी, वंदना महंत, रानी सिंह, झल कुंवर ठाकुर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।