खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने स्टेट हाई वे चार घंटे रोके रखा,मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक पर जमकर बरसे...
अम्बागढ़ चौकी :--सेवा सहकारी समिति कौड़ीकसा के अन्तर्गत आश्रित किसानों को खाद नहीं मिलने से उनका सब्र टूट गया और बिना किसी सूचना के चौकी मोहला मुख्य मार्ग पर स्टेट रोड को चार घंटे तक रोक दिए।। चक्का जाम से राहगीरों को खासी परेशान होते देखा गया। धरना स्थल के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाईन लग गई थी।। धरना स्थल गाँव से बाहर होने के कारण भीषण उमस में पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा था।। नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी से टेंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था की गई।

जक्का जाम की सूचना मिलते ही अम्बागढ़ चौकी पुलिस अपने दलबल के साथ पहुँच कर अनहोनी न हो इसके लिए व्यवस्था बनाये रखा।।वहीं प्रशासन की ओर से चौकी तहसीलदार प्रीति लारोकर धरना स्थल पर पहुँच कर आन्दोलित किसानों को समझाने का प्रयास किया, पर मानने को तैयार नहीं हो रहे थे व शासन व स्थानीय विधायक के प्रति आक्रोश जताते हुए,जमकर नारेबाजी कर रहे थे।। समिति प्रबंधक ने बताया कि एक हजार बोरी खाद है,उनको व्यवस्था के तहत् वितरण कर दिया जायेगा। आन्दोलित किसानों का कहना था,कि किसानो को प्रार्याप्त मात्र मे खाद नही मिल पा रहा है,वही कृषि केन्द्र व रासायनिक खाद विक्रेता के दुकानों मे प्रार्याप्त मात्र मे खाद उपलब्ध हैं,यही खाद निजी दुकानों मे कैसे पहुँच रहा है,सरकारी सोसायटी में क्यों नही, आन्दोलन गैर राजनीतिक था।। कौड़ीकसा सोसायटी के अन्तर्गत 32 गाँव के लगभग एक हजार खाता धारक कृषक स्वमेव धरना में बैठ गये।।आक्रोश के माहौल में तहसीलदार प्रीति लारोकर भी असहाय व समझाने में असफल रही।। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के खाद की समस्या दूर हो इसके लिए पूरा प्रयास करेंगी। स्थानीय उपसरपंच एनिश पुरी गोस्वामी ने किसानों से चर्चा कर समिति प्रबंधक महेश चन्द्रवंशी के लिखित आश्वासन की तीन दिन के अन्दर खाद उपलब्ध करवा कर किसानों को वितरण किया जावेगा।। तब किसानों ने यह कहते हुए आन्दोलन समाप्त किये कि तीन दिन में सभी खाद नहीं मिला तो शुक्रवार को पुनः धरना पर बैठेंगे।। धरना स्थगित होने पर आवागमन शुरू हो सका तब प्रशासन ने राहत की सांस ली।।
यतेन्द्र जीत सिंह "छोटू"P.NEWS खैरागढ़, जिला-खैरागढ़ (छग)
9425566035-6264569376